Noida News: पार्टी के दौरान तमंचे से चली गोली, दोस्त के पैर में लगी
पार्टी के दौरान तमंचे से चली गोली, दोस्त के पैर में लगी - मामूरा गांव में पार्टी के दौरान चली गोली, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। मामूरा गांव में बृहस्पतिवार रात को पार्टी के दौरान एक युवक ने तमंचे से दोस्त पर गोली चला दी। गोली पैर में लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और दो युवकों को पकड़ लिया। वहीं दो युवक फरार हो गए। कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। मामूरा के गली नंबर-चार में अलग-अलग घरों में अंकित, विष्णु, अमर और अरविंद रहते हैं। चारों युवक आपस में दोस्त हैं और मजदूरी करते हैं। बृहस्पतिवार रात मामूरा में अंकित के कमरे पर चारों दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी शुरू होने के कुछ देर बाद सभी युवक नशे में हो गए। इसी बीच अंकित ने तमंचा निकाल लिया। तभी विष्णु ने अंकित के हाथ से तमंचा छीन लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। अचानक तमंचे से गोली चली और अरविंद के पैर में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले। तब गोली चलने का पता चला। घायल अरविंद को उसके दोस्त एसआरएस अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल से सूचना पुलिस को मिली। एडीसीपी शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर विष्णु और अरविंद को गिरफ्तार किया गया है ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 19:36 IST
Noida News: पार्टी के दौरान तमंचे से चली गोली, दोस्त के पैर में लगी #Sfgd #SubahSamachar
