Meerut News: चोरी की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार
फलावदा। पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में कई स्थानों पर चोरी हुई थी, जिनके थाने पर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों रवि निवासी फलावदा, सोनू, राहुल निवासी फलावदा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों के कब्जे से एक गैस चूल्हा, एक बैटरी व बाट बरामद हुए हैं। चोरों ने 13 जुलाई को फखरुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम बड़ा गांव की दुकान से लोहे का सामान व नकदी चोरी की थी। 23 अक्तूबर को प्रदीप के निर्माणाधीन मकान से लोहे के गाटर, एक गैस चूल्हा व कुछ औजार चोरी किए गए थे। तीनों आरोपियों को कैलावड़ा बैरियर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 19:36 IST
Meerut News: चोरी की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार #ThreeAccusedArrestedInTheftCase #SubahSamachar
