एसपीयू मंडी को कमजोर कर रही प्रदेश सरकार : एबीवीपी
सुंदरनगर (मंडी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सरदार पटेल विश्वविद्यालय को लगातार कमजोर करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में सरकार ने विश्वविद्यालय का दायरा घटाकर 128 कॉलेजों से 42 कर दिया और हाल ही में जारी बीएड कॉलेजों की अधिसूचना के बाद यह संख्या घटकर मात्र 24 रह गई है।नैंसी अटल ने कहा कि बीएड कॉलेज विश्वविद्यालय की शैक्षणिक रीढ़ थे, जिन्हें हटाकर सरकार इसकी पहचान और अस्तित्व पर प्रहार कर रही है। बजट की कमी, स्टाफ की नियुक्तियां रोकना और अब बीएड कॉलेजों को हटाना सरकार की नीयत को दर्शाता है। उन्होंने चेताया कि यदि बीएड कॉलेजों को एसपीयू से हटाने का निर्णय वापस नहीं लिया गया और विश्वविद्यालय के विकास हेतु ठोस कदम नहीं उठाए गए तो एबीवीपी प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 18:07 IST
एसपीयू मंडी को कमजोर कर रही प्रदेश सरकार : एबीवीपी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar