SSC Vacancy : एसएससी एमटीएस के 7948 पदों पर करेगा भर्ती, यूपी, बिहार में 479 पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 7948 पदों पर भर्ती करेगा। आयु वर्ग एवं कार्यों के आधार पर इनमें तीन तरह की भर्तियां शामिल हैं। आयोग की ओर से एमटीएस-2025 के अंतर्गत भर्तियों की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए जा चुके हैं। अब आयोग ने पदों का विवरण भी जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 7948 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से प्रयागराज स्थित मध्य क्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार में 479 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18 से 25 आयु वर्ग के अंतर्गत 6078 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 368 पद उत्तर प्रदेश एवं 83 बिहार में हैं। वहीं 18 से 37 आयु वर्ग में कुल 732 पदों पर भर्ती होगी। इनमें उत्तर प्रदेश के 11 एवं बिहार का एक पद शामिल हैं। अलग-अलग विभागों में हवलदार के 1138 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से लखनऊ स्थित मुख्य आयुक्त सीजीएसटी कार्यालय में 16 हवलदारों की नियुक्ति की जाएगी। एमटीएस भर्ती के लिए 36 लाख से अधिक ने किया आवेदन एसएससी की एमटीएस भर्ती-2025 के लिए 36 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इस भर्ती के तहत 7948 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह से हर पद के लिए 453 दावेदार होंगे। कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम घोषित प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने सचिवालय में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। इसके तहत एक पद पर भर्ती की गई है। रीडर शालाक्य तंत्र का परिणाम घोषित प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (आयुर्वेद) विभाग के अंतर्गत रीडर (उपाचार्य) शालाक्य तंत्र के चार पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। अक्तूबर 24 में विज्ञापित इन पदों के लिए 27 आवेदन आए थे। 20 नवंबर को साक्षात्कार के लिए 17 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 13 शामिल हुए। साक्षात्कार के आधार पर पायल शर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार एवं रेखा पलावत को सफल घोषित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:04 IST
SSC Vacancy : एसएससी एमटीएस के 7948 पदों पर करेगा भर्ती, यूपी, बिहार में 479 पदों पर होगी भर्ती #CityStates #Prayagraj #SscMts #MtsSscNews #SscExam #SubahSamachar
