Mahendragarh-Narnaul News: स्पेशल स्टाफ कनीना ने गोकशी के मामले में एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार

महेंद्रगढ़/कनीना। पुलिस की स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने गोकशी के मामले में तीन वर्ष बाद एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सदीक निवासी गुवारका थाना तावडू नूहं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को नूंह के तावडू क्षेत्र वीरवार देर शाम काबू किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों शौकत और शौकीन उर्फ काला निवासी पंचगांवा तावडू नूंह को पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी कनीना क्षेत्र से गो तस्करी कर रहे थे, पुलिस से भिड़ंत होने के बाद आरोपी गायों को गाड़ी से नीचे गिराकर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए थे। आरोपी सदीक को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अक्तूबर 2019 में स्पेशल स्टाफ नूहं की पुलिस टीम की शिकायत पर थाना कनीना में मामला दर्ज हुआ था। आरोपी जिला नूहं पुलिस के कई मामलों में वांछित थे तथा लंबे समय से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। स्पेशल स्टाफ आरोपियों की तलाश करते हुए कनीना क्षेत्र में गांव नौताना में आए थे। टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने गांव पोता में चलती हुई गाड़ी से दो गोवंश नीचे गिरा दी थी, आरोपी गाड़ी का टायर फटने के बावजूद गाड़ी को सेहलंग पुलिस नाका को तोड़कर खेड़ी गांव के मंदिर वाली बणी में ले गए और एक गाय को फिर गाड़ी से नीचे फेंक दिया तथा टीम की गाड़ी को टक्कर मारी। स्पेशल स्टाफ नूहं की टीम की शिकायत पर कनीना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Mahendergarh



Mahendragarh-Narnaul News: स्पेशल स्टाफ कनीना ने गोकशी के मामले में एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार #Crime #Mahendergarh #SubahSamachar