ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता : कमलेश
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। देहरा के विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता देना अनिवार्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सड़कों, विद्युत, पेयजल, सिंचाई और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचे। विधायक रविवार को जल शक्ति विश्रामगृह देहरा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप सभी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिए जाएंगे। इस दौरान विधायक ने लोगों की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष मांगों को संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए प्रेषित किया। इसी अवसर पर गुलेर निवासी नंदकिशोर परिमल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 25 हजार रुपये का चेक भेंट किया। साथ ही जल शक्ति विभाग में तैनात मल्टीपर्पज वर्करों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल चौधरी, पुष्पेंद्र ठाकुर, इंद्रजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 19:50 IST
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता : कमलेश #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar