Varanasi: दक्षिण अफ्रीका बरेका से खरीदेगा 3100 हॉर्स पावर का रेल इंजन, विशेषज्ञों ने सुविधाओं का लिया जायजा

दक्षिण अफ्रीका बरेका से 3100 हॉर्स पावर का इंजन खरीद सकता है। इस 3100 हॉर्स पावर के ब्रॉड गेज के इंजन को केप गेज में बदला जाएगा। इसके बाद इंजन को दक्षिण अफ्रीका निर्यात किया जा सकता है। इसकी जानकारी के लिए दक्षिण अफ्रीका के रेलवे के पांच विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बरेका पहुंचा। मेसर्स सिको अफ्रीका एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवप्रगसेन नायडू के नेतृत्व में बरेका में रेल इंजन के निर्माण की सुविधाओं एवं क्षमताओं का जायजा लिया। लोकोमोटिव की तकनीकी जानकारी ली और बरेका की उत्पादन एवं डिजाइन क्षमताओं को देखा। लाइट मशीन शॉप, सब असेंली शॉप, इंजन इरेक्शन शॉप, इंजन टेस्ट शॉप, लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप आदि की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। कारखाना भ्रमण के बाद पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल के समक्ष बरेका की उत्पादन प्रक्रियाओं, निर्माण सुविधाओं और वर्तमान परियोजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रतिनिधिमंडल बरेका में उपलब्ध डिजाइन क्षमताओं और निर्माण सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखा। प्रतिनिधि मंडल में नायडू के अलावा मेसेला मैरी न्हालापो, इवान प्रिन्स्लू, मुनीश गुप्ता व वॉन जोहान क्रिस्टियान इक शामिल थे। इनका मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार ने स्वागत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: दक्षिण अफ्रीका बरेका से खरीदेगा 3100 हॉर्स पावर का रेल इंजन, विशेषज्ञों ने सुविधाओं का लिया जायजा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar