थप्पड़बाज SDM: पत्नी नहीं तो कौन थी SDM की कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत?
एसडीएम की असली पत्नी पूनम शर्मा 2008 से शादीशुदा है और अलग रह रही हैं तथा पति पर गंभीर कानूनी आरोप लगाते हुए जोधपुर हाईकोर्ट में केस दायर कर चुकी हैं। छोटूलाल शर्मा इससे पहले भी कई विवादों में घिरे रह चुके हैं और उन पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:17 IST
थप्पड़बाज SDM: पत्नी नहीं तो कौन थी SDM की कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? #IndiaNews #SubahSamachar
