बदल रही काशी: इंदौर की तर्ज पर जीरो वेस्ट बनेंगे बनारस के छह वार्ड, नगन निगम ने बनाई खास योजना

काशी को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शीर्ष पायदान पर पहुंचाने के लिए नगर निगम ने एक बड़ी कार्ययोजना को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर शहर के छह चयनित वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन वार्डों की मुख्य विशेषता इनका जीरो वेस्ट जोन होना होगा, जहां से निकलने वाले कचरे का शत-प्रतिशत निस्तारण आधुनिक तकनीक और स्थानीय प्रोसेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए नगर निगम ने डिजिटल तकनीक का समावेश किया है। इन मॉडल वार्डों के समस्त बीटों की जीआईएस मैपिंग कराई गई है, जिससे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की रियल-टाइम डिजिटल निगरानी संभव होगी। इसके अतिरिक्त, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है, ताकि यह पता लग सके कि कोई भी घर कूड़ा कलेक्शन से अछूता न रहे। शहर में पहले से मौजूद 26 कचरा डंपिंग स्थलों को विलोपित कर वहां सुंदरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 01:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदल रही काशी: इंदौर की तर्ज पर जीरो वेस्ट बनेंगे बनारस के छह वार्ड, नगन निगम ने बनाई खास योजना #CityStates #Varanasi #VaranasiNagarNigam #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar