UP: 'ई बाबूजी हमका मारिन', चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, तोड़ा दम; वीडियो में युवक ने कही ये बात
सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के भंडिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव ने मंगलवार देर रात दुकान के बाहर सो रहे सत्यपाल यादव (26) की पिटाई कर दी। इलाज के दौरान सत्यपाल ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। इससे नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया गया। पिता सोबरन की तहरीर पर चौकी इंचार्ज व उनके हमराही सिपाही पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटनाक्रम को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। जसवंतपुर गांव के मजरा कटसरैया निवासी सत्यपाल यादव की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। वह मंगलवार रात दुकान के बाहर ही सो रहे थे। पिता सोबरन ने बताया कि देर रात चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव हमराही के साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने सत्यपाल को जगाकर पूछताछ की। आरोप है कि इसी बीच पुलिसकर्मियों ने सत्यपाल को लाठी और लात-घूंसों से पीट दिया। शोर सुनकर आंख खुली तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद दूसरे पुत्र विशाल मौके पर पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 07:59 IST
UP: 'ई बाबूजी हमका मारिन', चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, तोड़ा दम; वीडियो में युवक ने कही ये बात #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar