UP: नौ साल पहले लव मैरिज... अब बीवी ने दूसरे प्रेमी संग छूरे से गला काट पति को मारा; असलम हत्याकांड की कहानी
Shamli Crime News Today:यूपी के शामली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कैराना कोतवाली इलाके में कांधला मार्ग स्थित बाग में असलम (32) की गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह आम के बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छूरा और घटना में प्रयुक्त टैंपो बरामद किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:43 IST
UP: नौ साल पहले लव मैरिज... अब बीवी ने दूसरे प्रेमी संग छूरे से गला काट पति को मारा; असलम हत्याकांड की कहानी #CityStates #Meerut #Shamli #UttarPradesh #ShamliMurder #SubahSamachar