Dalljiet Kaur Marriage: दलजीत कौर ने रचाई निखिल के नाम की मेहंदी, हथेली पर बयां की लाइफ स्टोरी
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे वह अपने दूल्हे निखिल के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। दलजीत की मेहंदी बेहद खास है, क्योंकि इस मेहंदी डिजाइन में उन्होंने अपनी और निखिल की कहानी बयां की है। एक्ट्रेस ने एक हाथ में अपनी और दूसरे हाथ में अपने होने वाले दूल्हे की स्टोरी बंया की है। उन्होंने बताया कि निखिल की स्टोरी तो ट्रेवलिंग पर शुरू और खत्म होती है। एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं काफी लक्की हूं,जो मुझे जिंदगी में दोबारा प्यार नसीब हुआ है। सूट में बेहद खूबसूरत लगीं दलजीत बता दें कि उनकी प्री-वेडिंग के फंक्शन का आयोजन उनके घर में ही किया गया है। घर को फूलों से सजाया गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दलजीत कौर निखिल के साथ दूसरी शादी रचाने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ शादी की थी,लेकिन दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों का एक बेटा है, जो तलाक के बाद दलजीत के साथ रहते हैं। यह भी पढ़ें-Nach Baliye 10 : 'नच बलिए 10' में होगी अनुज-अनुपमा की भिड़ंत! ये जोड़ी भी मचाएगी धमाल 'निखिल की है दूसरी शादी' जब एक्ट्रेस से उनके होने वाले पति निखिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निखिल यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह शादी के लिए विदेश शिफ्ट हो रही हैं। वहीं, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि निखिल की भी दूसरी शादी है। पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। यह भी पढ़ें-Naagin 7: नए सीजन के हीरो की तलाश खत्म! टीवी का यह हैंडसम हंक होगा, एकता कपूर का नया 'जहरीला नाग'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2023, 00:46 IST
Dalljiet Kaur Marriage: दलजीत कौर ने रचाई निखिल के नाम की मेहंदी, हथेली पर बयां की लाइफ स्टोरी #Entertainment #National #DalljietKaur #DalljietKaurSecondMarriage #SubahSamachar