त्योहारों के बाद कामकाज पर लाैटने लगे लोग, ऊना आईएसबीटी में यात्रियों की भीड़

त्योहारों का सीजन समाप्त होने के बाद अब लोग अपने-अपने कामकाज पर लौटने लगे हैं। इसी बीच ऊना स्थित आईएसबीटी में लगातार दूसरे दिन यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बस अड्डे पर विभिन्न रूटों के लिए टिकट लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने स्थिति को संभालने के लिए कई अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर भेजीं, ताकि किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। निगम अधिकारियों के अनुसार चंडीगढ़,बद्दी, होशियापुर और दिल्ली रूट पर विशेष बसें चलाई गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


त्योहारों के बाद कामकाज पर लाैटने लगे लोग, ऊना आईएसबीटी में यात्रियों की भीड़ #SubahSamachar