नीलम अरोड़ा ने जिला एवं सेशन जज मोगा का पदभार संभाला

नीलम अरोड़ा ने जिला एवं सेशन जज, मोगा के रूप में पदभार संभाला। पदभार ग्रहण के अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। इससे पहले नीलम अरोड़ा जिला फिरोजपुर में एडिशनल सेशन जज के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं। मोगा में पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और सहयोग की अपील की ताकि न्यायिक कार्यों को और अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नीलम अरोड़ा ने जिला एवं सेशन जज मोगा का पदभार संभाला #SubahSamachar