Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले दिन बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 127.28 अंकों की बढ़त के साथ57,654.38 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी61.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,006.70 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के बाद थोड़े समय के लिए बाजार लाल निशान पर लौटा पर फिर बाजार में हरियाली वापस आ गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार मेंरुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे कीमजबूती के साथ 82.33 रुपये के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। सोमवार को शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 27, 2023, 09:27 IST
Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले दिन बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार #Bazar #National #SensexOpeningBell #SubahSamachar