Mandi News: मंडी में स्क्रब टायफस के मामले बढ़े, बच्चे समेत पांच मरीज भर्ती

मंडी। क्षेत्रीय अस्पताल एवं एमसीएच मंडी में पिछले एक सप्ताह से स्क्रब टायफस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दोनों अस्पतालों में अब तक करीब एक दर्जन मरीज उपचाराधीन रहे, जिनमें से कुछ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। एमसीएच में एक बच्चा उपचार ले रहा है, जबकि महिला वार्ड में तीन और पुरुष वार्ड में एक मरीज का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व एमसीएच में तीन बच्चों का उपचार किया गया था, जिनमें से दो को गंभीर स्थिति के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर करना पड़ा। मौजूदा मरीजों में कटौला से एक बच्चा, जंजैहली से एक महिला और सराज घाटी के बागाचनोगी से एक पुरुष शामिल हैं। साईगलू से भर्ती एक महिला रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है।बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के चलते फिलहाल गोहर से विशेषज्ञ चिकित्सक मंगलवार और शुक्रवार को प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सभी रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं : सीएमओसीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में लोग पूरे कपड़े पहनें, घास काटते समय शरीर को ढककर रखें और बुखार को हल्के में न लें। लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में जांच अवश्य करवाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मंडी में स्क्रब टायफस के मामले बढ़े, बच्चे समेत पांच मरीज भर्ती #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar