कैथल में 17 लाख रुपये की लूट का मामला: सर्राफा कारीगरों व दुकानदारों ने जाम, डीएसपी ने दिया आश्वासन
कैथल में बीते मंगलवार की देर रात को स्कूटी समेत 17 लाख रुपये का सोना लूटने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा सर्राफा बाजार के दुकानदारों व कारीगरों ने बुधवार सुबह 10 बजे लाल प्यौ पर जाम लगा दिया। एक घंटा तक बाजार में आने- जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। पुलिस ने बाजार में आने वाले लोगों के लिए दूसरा रास्ता डायवर्ट किया। जाम की सूचना मिलते ही सीआईए वन के इंचार्ज रमेश चंद्र, सीआईए टू के इंचार्ज अमित सिंह मौके पर पहुंचे। एक घंटा तक बाजार में आने- जाने वाले लोगों को हुई परेशानी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाजार के दुकानदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक जाम न खोलने की चेतावनी दी। इसके बाद मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान पहुंचे। रविंद्र सांगवान ने दुकानदारों को समझा बुझाकर सिटी थाना में बुलाया। तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। मंगलवार रात को लूट ली थी 300 ग्राम सोने सहित स्कूटी सर्राफा बाजार एसोसिएशन के प्रधान पवन ने बताया कि मंगलवार को लगभग आठ बजे पीडि़त कैथल के चतर मोहल्ला निवासी मिराज व उसके बेटे तामीम दुकान बंद कर अपनी आभूषण बनाने की दुकान को बंद करके घर जा रहे थे। करीब आठ बजे ही अज्ञात चार युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उनके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बीच चारों युवक उनकी स्कूटी छीन कर फरार हो गए। स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोना था। स्कूटी में 300 ग्राम सोना था। जो आभूषण बनाने के लिए उनके पास आया हुआ था। इसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये है। सीआईए वन व टू की टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। टीम का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पीड़ित मिराज ने बताया कि आठ फरवरी को लाल प्यौ के निकट ही अज्ञात युवकों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर पहले भी वारदात को अंजाम दिया था। उस समय आरोपी सफल नहीं हुए थे। पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई थी। अब दूसरी बार उनके साथ घटना हुई है। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया था। केस दर्ज कर सीआईए वन व टू की टीम को लगा दिया गया है। जाम को खुलवा दिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 12:54 IST
कैथल में 17 लाख रुपये की लूट का मामला: सर्राफा कारीगरों व दुकानदारों ने जाम, डीएसपी ने दिया आश्वासन #Crime #Kaithal #Haryana #SubahSamachar