PAK vs SA: अहमद की फिरकी से दक्षिण अफ्रीका 143 रन पर सिमटा, पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती

लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 27 रन देकर चार विकेट झटकते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जिससे पाकिस्तान ने शनिवार को तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर सभी प्रारूप में लगातार सात टॉस गंवाने के बाद पहला टॉस जीता लेकिन पूरी टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 37 रन पर गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने इसके बाद 11 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने सिर्फ 25.1 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाकर सीरीज जीत ली। पाकिस्तान ने पहला मैच दो विकेट से जीता था और दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद शतक की मदद से वापसी करते हुए फैसलाबाद में दूसरा मैच आठ विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। लेकिन पाकिस्तान ने लाहौर में लगातार दो जीत के साथ टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PAK vs SA: अहमद की फिरकी से दक्षिण अफ्रीका 143 रन पर सिमटा, पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती #CricketNews #International #PakVsSa #PakistanVsSouthAfrica #AhmedSpin #OdiSeries2025 #PakistanWin #SouthAfricaCollapse #CricketHighlights #2-1SeriesVictory #MatchReport #SubahSamachar