बंगलूरू जेल में ताक पर नियम-कानून: ISIS रिक्रूटर और हत्यारे को VIP ट्रीटमेंट, मोबाइल-टीवी तक पहुंच की भी खबर
बंगलूरू की परप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुख्यात कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और टीवी देखते नजर आए हैं। इस खुलासे ने जेल की सुरक्षा और सिस्टम की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वीडियोज में जो कैदी नजर आ रहे हैं, उनमें आईएसआईएस (ISIS) का रिक्रूटर जुहाद हमीद शकील मन्ना और सीरियल किलर उमेश रेड्डी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि उमेश रेड्डी को अपनी कोठरी में टीवी देखते हुए देखा गया। ये भी पढ़ें:-त्रि-सेवा अभ्यास त्रिशूल: सेना, नौसेना और वायु सेना का सामूहिक प्रशिक्षण; अत्मनिर्भर भारत का भव्य प्रदर्शन जेल अधिकारियों ने बताया कि इन वीडियोज की सत्यता की जांच के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने कहा जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, शकील मन्ना जेल के अंदर से अपने साथियों से संपर्क में था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन पर भारी दबाव बन गया है। यह पहली बार नहीं है जब बंगलूरू की परप्पना अग्रहार जेल सुरक्षा चूक को लेकर चर्चा में आई है। हाल ही में एक अन्य वीडियो में गुब्बाची सिना नाम के बदनाम अपराधी को जेल के अंदर जन्मदिन मनाते हुए देखा गया था। वीडियो में वह केक काटते और साथी कैदियों के साथ जश्न मनाते नजर आया था। ये भी पढ़ें:-Delhi Airport: तकनीकी खराबी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने लिया एटीसी का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश इसके अलावा, पिछले साल कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वे जेल में सिगरेट पीते और कॉफी मग के साथ बातचीत करते नजर आए थे। इसके अलावा, जेल से वीडियो कॉल पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए भी दर्शन का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इन लगातार खुलासों से यह साफ हो गया है कि बंगलूरू की यह हाई सिक्योरिटी जेल व्यवस्था और निगरानी के मामले में गंभीर खामियों से जूझ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:32 IST
बंगलूरू जेल में ताक पर नियम-कानून: ISIS रिक्रूटर और हत्यारे को VIP ट्रीटमेंट, मोबाइल-टीवी तक पहुंच की भी खबर #IndiaNews #National #ParappanaAgraharaJail #SubahSamachar
