UP Accident: सवारी भरे ऑटो पर गिरी पीपल की डाल, दो महिला और चालक सहित पांच जख्मी; एक रेफर

UP Accident News: चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र में जेठमलपुर गांव के समीप रविवार की दोपहर में सवारी लेकर आ रहे ऑटो पर पीपल की मोटी डाल गिर पड़ी। डाल गिरने से ऑटो चालक सहित उसमें सवार पांच लोगों जख्मी हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के रमऊपुर निवासी ओमप्रकाश (40) ऑटो चलाता है। रविवार को वह ऑटो रिक्शा में सैयदराजा के लिए सवारी भरकर चला। वह अभी जेठमलपुर के समीप पहुंचा था कि सड़क के किनारे सूखे पीपल के पेड़ की मोटी डाल उसके ऑटो रिक्शा पर गिर पड़ा। डाल गिरने से ओमप्रकाश के साथ ही ऑटो में सवार पहड़िया निवासी सीता (40), शुभम प्रजापति (12), अज्ञात बालक (10), चकिया निवासी सुनैना (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: सवारी भरे ऑटो पर गिरी पीपल की डाल, दो महिला और चालक सहित पांच जख्मी; एक रेफर #CityStates #Chandauli #Varanasi #UpAccidentNews #RoadAccident #ChandauliPolice #ChandauliNews #SubahSamachar