Rishabh Pant Accident: सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना ऋषभ का हाल, 26 जनवरी को सम्मानित होंगे मददगार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में करीब एक घंटा क्रिकेटर ऋषभ पंत की माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से पंत के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और डॅाक्टरों से भी उनकी हेल्थ का अपडेट लिया। Rishabh Pant Accident:आज फिर हो सकते हैं ऋषभ पंत के कई टेस्ट, भाई से मिलने लंदन से पहुंचीं बहन उन्होंने कहा कि परिजनों व चिकित्सकों के अनुसार ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हो रहा है। चोटों के कारण ऋषभ के शरीर में अभी काफी दर्द है। उनका इलाज मैक्स अस्पताल में जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि पंत के इलाज में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी वो तत्काल की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 15:28 IST
Rishabh Pant Accident: सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना ऋषभ का हाल, 26 जनवरी को सम्मानित होंगे मददगार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Roorkee #RishabhPantAccident #RishabhPant #Accident #क्रिकेटरऋषभपंत #RishabhPantCar #CricketerRishabhPant #RishabhPantKaAccident #RishabhPantDeath #RishabhPantUpdate #ऋषभपंत #ऋषभपंतकारएक्सीडेंट #SubahSamachar