Chamba News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिले लाभ
बनीखेत (चंबा)। हिम आंचल पेंशनर संघ डलहौजी ब्लॉक की मासिक बैठक ंप्रधान मदन लाल अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वर्गीय रमेश भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब तक लीव इन कैशमेंट तथा पेंशन बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पाया है। इस बात को लेकर पेंशनरों ने खासी नाराजगी जाहिर की। साथ ही सरकार से मांग की है कि इस बारे जल्द से जल्द उचित पहल की जाए। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 13 प्रतिशत डीए की किस्तें अभी तक नहीं दी गई हैं। पेंशनरों ने सरकार से आग्रह किया कि सभी लंबित डीए किस्तों का शीघ्र भुगतान किया जाए। पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा लंबे समय से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारी व उनके आश्रितों को इलाज करवाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में परेशान होना पड़ रहा है। संघ ने सरकार से आग्रह किया कि पेंशनरों और उनके आश्रितों के मेडिकल बिलों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 22:43 IST
Chamba News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिले लाभ #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar