Noida News: पारंपरिक परिधानों में गरबा की धुनों पर थिरके निवासी

फोटो पारंपरिक परिधानों में गरबा की धुनों पर थिरके निवासीग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट व ग्रेनो की विभिन्न सोसाइटियों में नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। सोसाइटी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनमें माता की चौकी, डांडिया नाइट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आदि रहीं। डांडिया नाइट में सोसाइटी की महिलाओं ने बच्चों के साथ डांडिया खेला। वरुण मल्हन ने बताया कि बच्चों ने कई गीतों पर अभिनय किया। रुबी, प्रीति तेवातिया, पवन, गौतम व नितिन मौजूद रहे। वहीं ग्रेनो वेस्ट के गौड़ मॉल्स में रंगारंग डांडिया नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर गरबा और बॉलीवुड की धुनों पर थिरकते हुए उत्सव का आनंद उठाया। स्थानीय डांस ग्रुप्स ने पारंपरिक संगीत पर परफॉर्मेंस दी और बच्चों व बुजुर्गों के लिए खास एक्टिविटीज़ भी रखी गईं। इस आयोजन ने खासतौर पर पास के रिहायशी इलाकों से लोगों को आकर्षित किया और उन्हें एक साथ मिलकर त्योहार मनाने का मौका मिला। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पारंपरिक परिधानों में गरबा की धुनों पर थिरके निवासी #ResidentsDancedToTheTunesOfGarbaInTraditionalAttire. #SubahSamachar