फतेहाबाद: कुएं में गिरे सांप और कुत्ते का किया गया रेस्क्यू, मृत अवस्था में मिला सांप
शहर के हिसार रोड को रतिया रोड से जोड़ने वाले बाईपास पर बन रहे नए बस स्टैंड के पीछे खेत में बने कुएं में फंसे हुए कुत्ते को सहारा रेस्क्यू टीम ने बचा लिया जबकि सांप मृत अवस्था में मिला है। जानकारी के अनुसार करीबन तीन दिन पहले एक कुत्ता और कोबरा सांप फंसे हुए थे। किसान ने सहारा रेस्क्यू टीम के प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को इसकी सूचना दी। किसान ने टीम को बताया कि तीन दिन पहले एक आवारा कुत्ता अन्य कुत्तों से लड़ते हुए खेत की तरफ भागा तथा अचानक कुएं में गिर पड़ा। जब उसने कुएं में झांककर देखा तो नीचे एक फन फैलाया कोबरा सांप भी बैठा था। किसान ने लगातार दो-तीन दिन तक कुएं के पास जाकर स्थिति देखी तो कुत्ता जीवित था और सांप भी उसके पास बैठा रहता था। नवजोत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले सावधानीपूर्वक कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाला। जब टीम ने सांप को बाहर निकाला तो वह मृत अवस्था में मिला। सांप की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है संभवत: गिरने से लगी चोट कारण हो सकती हैं। टीम ने सांप का अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक दफना कर किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में विक्रम, रमनदीप, गुलशन बागड़ी, आयरन कक्कड़ और मनजीत ने भी सहयोग दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:16 IST
फतेहाबाद: कुएं में गिरे सांप और कुत्ते का किया गया रेस्क्यू, मृत अवस्था में मिला सांप #SubahSamachar