Mandi News: जेएनवी और पंडोह स्कूल में बनाए राहत शिविर, रह सकेंगे 300 लोग
मंडी। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी से कुल्लू के बीच कई स्थानों पर हुए नुकसान के चलते प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों के लिए राहत शिविर स्थापित किए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह में बनाए गए शिविरों में करीब 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी सचिन हीरेमठ भी उनके साथ रहे। एडीसी ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र सड़क बहाली के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर अधिकतर व्यावसायिक वाहन फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोककर भोजन व ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।प्रशासन ने सात मील, नौ मील और पंडोह सहित विभिन्न स्थानों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए ठहराव स्थल तय किए हैं। वाहनों को केवल सुरक्षित परिस्थितियों में ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:49 IST
Mandi News: जेएनवी और पंडोह स्कूल में बनाए राहत शिविर, रह सकेंगे 300 लोग #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar