Ravidas Jayanti: अनूप जलोटा रैदास पदों से बहाएंगे भजनों की अमृतधारा, कल से महोत्सव; तैयारियां पूर्ण

संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए देश-विदेश अनुयायियों का रेला उमड़ने लगा है। सीर गोवर्धन मिनी पंजाब में तब्दील होने लगा है। नगवां स्थित संत रविदास पार्क में दो दिवसीय सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। इसी क्रम में 30 व 31 जनवरी को गायन, वादन और नृत्य की धारा प्रवाहित होगी। अनूप जलोटा जैसे नामचीन कलाकार संत रविदास की महिमा का गान करेंगे। 20 प्रस्तुतियों में 50 से अधिक कलाकारों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। उपशास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष, कार्यक्रम संयोजक शुभंकर डे, आयोजन समिति के सदस्य अजय गुप्ता व अंकिता खत्री ने बुधवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों को बताया कि संत रविदास महोत्सव मन चंगा तो कठौती में गंगा थीम पर आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन सुबह आठ बजे से रात 9:30 बजे विभिन्न सत्रों में महोत्सव की आभा निखरेगी। शुरुआत पं. दुर्गाप्रसाद प्रसन्ना के शहनाई वादन से होगी। पं. देवाशीष डे का शास्त्रीय गायन, उमेश भाटिया के निर्देशन में संत रविदास की जीवनी पर आधारित नाट्य मंचन, शिल्पायन के विद्यार्थियों का भजन, डॉ. मंजरी पांडेय के संयोजन में कवि सम्मेलन होगा। लोक कलाकारों का दल धोबिया नृत्य की प्रस्तुति देगा। समापन पर 31 जनवरी को रात में 8:30 बजे से अनूप जलोटा के भजनों की अमृतधारा बहेगी। अंशुमान महाराज और मितेश मिश्रा के सरोद और सितार की जुगलबंदी, पं. गणेश प्रसाद मिश्र का गायन, मिर्जापुर के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ravidas Jayanti: अनूप जलोटा रैदास पदों से बहाएंगे भजनों की अमृतधारा, कल से महोत्सव; तैयारियां पूर्ण #CityStates #Varanasi #RavidasJayanti2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar