Firozabad News: गणेश शोभायात्रा के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

संवाद न्यूज एजेंसीसिरसागंज। जन संस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गणेश शोभायात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह ने गणेश शोभायात्रा के डोले की आरती उतार कर शुभारंभ किया।सिरसागंज नगर की रामलीला का आयोजन करने वाली जनसांस्कृतिक परिषद के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका सिरसागंज रंजना गुरूदत्त सिंह का पटका पहना कर स्वागत किया। गणेश शोभा यात्रा गांधी मंडी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर खेमगंज रोड,मेन रोड, मियां बाजार, सोथरा चौराहा,विजय चौक, होते हुए गांधी मंडी में समापन किया गया। गणेश शोभायात्रा के दौरान लोगों ने जगह जगह आरती एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जन संस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सिरसागंज रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रामलीला महोत्सव 21 सितंबर से 4 अक्तूबर श्रीराम राज्याभिषेक के साथ रामलीला महोत्सव का समापन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा गांधी मंडी में रामलीला का बड़ी सुंदर ढंग से मंचन किया जाएगा। शोभायात्रा में प्रबंधक महेश गर्ग, अध्यक्ष संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह पप्पू, योगेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, अंशुल खंडेलवाल, देश दीपक गुप्ता, दिलीप जादौन, दीपक जादौन, मनोज अवस्थी, ठाकुर नाथू सिंह, एवं स्कूल एसोसिएशन सिरसागंज के समस्त पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी वैभव कुमार मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: गणेश शोभायात्रा के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ #RamlilaFestivalBeginsWithGaneshProcession #SubahSamachar