Rudraprayag News: निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण शुरू, बढ़ जाएगी चौड़ाई

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़-थापली मोटर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निचली तरफ पुश्तों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में मार्ग पर संभावित भूस्खलन जोन पर सुरक्षा दीवार निर्माण के साथ ही बरसाती पानी के बहाव के लिए नाली भी बनाई जाएगी और तीखे मोड़ों पर कटान कर ढलान कम किया जाएगा। बता दें कि इस मार्ग की मानक के अनुसार चौड़ाई छह मीटर के बजाय तीन से चार मीटर ही की गई गई है।वर्ष 2020 में धनपुर पट्टी के छौड़ा, चिनग्वाड़ को जोड़ने के लिए गुलाबराय-तूना-बौंठा मोटर मार्ग से पीएमजीएसवाई के तहत रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़-थापली मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया गया था। सह मार्ग शुरू के तीन किमी पूरा चट्टानी है। साथ ही छौड़ा के समीप भी मार्ग चट्टान के चलते अति संवेदनशील है। बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग निर्माण में पीएमजीएसवाई के मानकों की अनदेखी कर चौड़ाई तीन से चार मीटर की गई है। मार्ग का निर्माण अभी छौड़ा गांव तक हो रखा है, जिस पर डामर भी बिछाई जा चुकी है। ऐसे में दुपहिया व छोटे वाहन भी इस सड़क पर दौड़ रहे हैं। लेकिन संकरी सड़क होने के कारण वन विभाग की नर्सरी, ओंण और छौड़ा के समीप मार्ग पर छोटे वाहन को पास देने में दिक्कत हो रही है। अमर उजाला ने 21 दिसंबर को निर्माणाधीन मोटर मार्ग को लेकर छह मीटर के बजाय चार मीटर ही चौड़ी की जा रही सड़क, शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए अब पीएमजीएसवाई द्वारा कार्यदायी संस्था से सड़क के निचली तरफ पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। सहायक अभियंता विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मार्ग अभी निर्माणाधीन है। पूरे मार्ग का निर्माण मानकों के तहत किया जाएगा, इसके लिए कार्यदायी संस्था को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जहां-जहां दिक्कत है, उसे ठीक करने को कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण शुरू, बढ़ जाएगी चौड़ाई # #RamgarhConstructionStarted #SubahSamachar