Rajasthan Accident: कार को टक्कर मारने के बाद पांच गाड़ियों से टकराया ब्रेक फेल डंपर, 50 को रौंदा; 10 की मौत

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर 10 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद गाड़ियां परस्पर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश में था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा, जब तक कि वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Accident: कार को टक्कर मारने के बाद पांच गाड़ियों से टकराया ब्रेक फेल डंपर, 50 को रौंदा; 10 की मौत #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SubahSamachar