Pithoragarh News: पहाड़ पर बारिश नहीं होने से सूखने लगी रबी की फसल

गंगोलीहाट/पिथौरागढ़। गंगोलीहाट सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में तीन महीनों से बारिश नहीं होने से रवि की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। किसानों की गेहूं, चना, मसूर, जौं की फसलें सूखने लगी हैं। लोगों ने सरकार से खेती को सूखाग्रस्त घोषित कर मुआवजा देने की मांग की है। हालांकि कृषि विभाग फसलों के खराब होने का कारण नाइट्रोजन की कमी बता रहा है।जिले में किसानों ने 27 हजार हेक्टेयर में रवि की फसल की बुवाई की है। तीन महीने पहले गेहूं, चना, मसूर आदि की बुवाई के समय बारिश हुई थी। उसके बाद से क्षेत्र में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। किसान कौस्तुभानंद का कहना है कि कम भूमि होने के बावजूद उन्होंने दिन-रात मेहनत कर गेहूं, मसूर, चना, जौं की फसल बोई लेकिन बारिश नहीं होने से अब उनकी फसल सूखने लगी है।गोपाल सिंह का कहना है कि धान, गहत, सोयाबीन, भट, बाजरा की फसल तैयार होते समय भी बेमौसम बारिश ने फसल खराब कर दी। अब बारिश नहीं होने से नई फसल सूखने लगी है। कल्याण सिंह ने कहा कि बैलों की जुताई के वक्त एक दिन में हजार रुपये से 1500 तक का खर्चा आता है। फसल सूखने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। दीपक उप्रेती ने कहा कि फसल सूख गई है। सरकार को किसानों को शीघ्र मुआवजा देना चाहिए।नाइट्रोजन की कमी से पीली पड़ रही फसलेंनाइट्रोजन की कमी के कारण फसलें पीली पड़ रही होंगी। विभाग सब्सिडी में नाइट्रोजन उपलब्ध करा रहा है। किसानों को समय रहते खेतों में नाइट्रोजन का छिड़काव करना चाहिए जिससे फसलें पीली नहीं पडे़ेंगी। अभी सूखे का असर नहीं है। 15-20 दिनों तक बारिश नहीं हुई तो फिर नुकसान हो सकता है। -रितू टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithauaragarh News



Pithoragarh News: पहाड़ पर बारिश नहीं होने से सूखने लगी रबी की फसल #PithauaragarhNews #SubahSamachar