मिजोरम के लिए बड़ा दिनः आइजोल पहुंचे पीएम मोदी, देंगे 9000 करोड़ की सौगात; बारिश ने बढ़ाई परेशानी

आज मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूवोत्तर राज्य कीराजधानी आइजोल पहुंच गए हैं। हालांकि, भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री लेंगपुई हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिए लामुअल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके।रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम के बहुप्रतीक्षित बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का आज उद्घाटन करेंगे। सैरांग रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि असली विकास तभी होगा, जब बुनियादी ढांचा देश के सुदूर इलाकों तक पहुंचे, चाहे वह सीमावर्ती क्षेत्र हों या दूर-दराज के राज्य। उनकी एक दृष्टि यह भी थी कि हर राज्य की राजधानी को रेल से जोड़ा जाए। आजादी के 78 वर्षों और भारतीय रेलवे के शुरू होने के 172 वर्षों के बाद मिजोरम आज रेलवे से जुड़ने के साथ ही देश की राजधानी से जुड़ने जा रहा है। यह पहली बार है, जब मिजोरम के लोग रेल की सीटी सुनेंगे। इस दौरान वे आइजोल में 9,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईस्ट एक्ट नीति के चलते ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ऊर्जा, खेल समेत कई क्षेत्रों को कवर करती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



मिजोरम के लिए बड़ा दिनः आइजोल पहुंचे पीएम मोदी, देंगे 9000 करोड़ की सौगात; बारिश ने बढ़ाई परेशानी #IndiaNews #National #SubahSamachar