Pithoragarh News: मांगों को लेकर प्रधानों और राशन विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

मूनाकोट/पिथौरागढ़। ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम पंचायतों की चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इधर राशन विक्रेताओं ने मांगों को लेकर डीएसओ और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन के नेतृत्व में सोमवार को प्रधानों ने मूनाकोट विकासखंड कार्यालय में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि आपदा के दौरान प्रधानों को 10 हजार की राशि देने की घोषणा की गई थी जो अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त की राशि निर्गत नहीं होने से विकास कार्य रुके हैं। मनरेगा के तहत एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया गया है। इससे विकास कार्य समय पर पूर्ण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस आदेश को निरस्त करने की मांग भी प्रधानों ने उठाई। प्रदर्शन में प्रधान नीलम, अनीता भट्ट, निशा खड़ायत, कौशल्या देवी, रविंद्र कुमार आदि शामिल थे।ढुलान भाड़ा नहीं मिलने से भड़के राशन विक्रेता पिथौरागढ़। ढुलान के भाड़े का भुगतान नहीं होने से भड़के राशन विक्रेताओं ने देवसिंह मैदान के अलावा जिला पूर्ति कार्यालय और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक उनके बिलों का भुगतान नहीं होता है वह राशन नहीं बांटेंगे।ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन से जुड़े राशन विक्रेता सोमवार को जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में देव सिंह मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने यहां बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। कहा कि वर्ष 2020-22 तक के बिलों का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। जब तक पूर्ति विभाग बिलों का भुगतान नहीं करेगा वह राशन नहीं बांटेंगे।इसके बाद उन्होंने पूर्ति कार्यालय तक रैली निकालकर आक्रोश जताया। उन्होंने यहां प्रदर्शन भी किया। इसके बाद राशन विक्रेता डीएम कार्यालय पहुंचे और मांगें पूरी करने को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान महासचिव कैलाश चंद्र जोशी, ललित महर, कैलाश उप्रेती, केशव कांडपाल, दीवान सिंह मेहता, होशियार सिंह, चंदन देऊपा, सोबन सिंह कार्की आदि मौजूद थे। पिथौरागढ़ मूनकोट विकासखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते प्रधान। संवाद- फोटो : PITHORAGARH

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithauaragarh News



Pithoragarh News: मांगों को लेकर प्रधानों और राशन विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन #PithauaragarhNews #SubahSamachar