Kangra News: पौंग का जलस्तर घटा, फतेहपुर-इंदौरा के कई गांव टापू में बदले

फतेहपुर (कांगड़ा)। पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद कुछ हद तक घटा है, लेकिन फतेहपुर और इंदौरा के कई गांव अभी भी पानी में घिरे हुए हैं। पानी घटने से अब टापू में बदल गए हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय लोग प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं। रविवार शाम 4:00 बजे तक बांध का जलस्तर 1392.13 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1390 फीट से करीब 2 फीट अधिक है। मौसम साफ रहने के कारण इनफ्लो में कमी आई है, जिससे आउटफ्लो भी घटने लगा है। बीबीएमबी प्रशासन ने डिस्चार्ज घटाकर 84,877 क्यूसिक कर दिया है, जबकि डाउनस्ट्रीम स्नबर पर 73,377 क्यूसिक पानी ब्यास नदी में बह रहा है।बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण फतेहपुर के रियाली पंचायत सहित दर्जनभर गांव और इंदौरा के 26 गांव टापू में बदल चुके हैं। इन गांवों का जिला कांगड़ा से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और लोग पंजाब के मुकेरियां व हाजीपुर मार्ग से लंबा सफर कर रहे हैं। कई सड़कों पर पानी बहने के कारण 3-5 किलोमीटर की दूरी अब 60 किलोमीटर घूमकर तय करनी पड़ रही है।फतेहपुर और इंदौरा मंड क्षेत्र में नावों के जरिए प्रभावित परिवारों तक राशन और जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है। राहत कार्य में प्रशासन के साथ स्थानीय लोग और पंजाब के दानी सज्जन भी मदद कर रहे हैं। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का काम जारी है। समाजसेवी मंगल सिंह ने कहा कि टापू बने गांवों में सबसे पहले राहत कार्य शुरू किया गया और लोगों के सहयोग से सामग्री पहुंचाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पौंग का जलस्तर घटा, फतेहपुर-इंदौरा के कई गांव टापू में बदले #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar