Kangra News: अमृत सरोवर से संवरेंगे ग्राम पंचायतों के तालाब

धर्मशाला। जिला कांगड़ा की पंचायतों में स्थित तालाब अब संवरने वाले हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की सफाई, उनके आसपास फुटपाथ निर्माण, कैचमेंट एरिया में पौधरोपण, तालाब के आसपास घास लगाना और सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। इससे तालाब ग्राम वासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस संबंध में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को निर्देश जारी किए।उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला योजना कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मिशन धन्वंतरि के तहत स्वास्थ्य संबंधी पहलों को प्रभावी बनाने, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने और प्रत्येक खंड में तीन लोन दिवस आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला के प्रमुख स्थलों पर इंटीग्रेटेड काम्प्लेक्स विकसित किए जाएंगे। इसके लिए उपयुक्त स्थलों का चयन किया जा रहा है, जहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए दुकानें, शौचालय, सावेनियर शाॅप तथा आराम स्थल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, हिम इरा शॉप्स जैसी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। एडीसी विनय कुमार ने खंड विकास अधिकारियों को तैयार हो चुके लाइब्रेरी भवनों में विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु प्रताप सिंह और जिला पंचायत अधिकारी विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अमृत सरोवर से संवरेंगे ग्राम पंचायतों के तालाब #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar