Mandi News: पुलिस की रहेगी डिजिटल नजर, छह हाईटेक निगरानी सिस्टम होंगे सक्रिय
मंडी। जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात अनुशासन को एक साथ मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने निगरानी व्यवस्था को पूरी तरह हाईटेक कर दिया है। पुलिस ने जिले के प्रमुख प्रवेश, निकास और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पांच ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) साइट और एक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) साइट स्थापित कर दी है, जिससे अब वाहनों की आवाजाही, ट्रैफिक उल्लंघन और आपराधिक गतिविधियों पर चौबीस घंटे डिजिटल निगरानी संभव हो सकेगी।नए एएनपीआर साइट पंडोह बाजार, रोहांडा, त्रिफालघाट, जोगिंद्रनगर के लाइट चौक तथा धरमपुर बस स्टैंड जैसे स्थानों पर लगाए गए हैं। ये सभी स्थान जिले के महत्वपूर्ण ट्रैफिक जंक्शन और मूवमेंट कॉरिडोर माने जाते हैं। इसके अलावा पुलिस थाना हटली के तहत खुडला क्षेत्र में एक आईटीएमएस साइट स्थापित की गई है, जिसे जिला पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। एएनपीआर सिस्टम के माध्यम से वाहनों की नंबर प्लेट स्वतः स्कैन होकर डेटाबेस से मिलान की जाएगी, जिससे चोरी के वाहन, बिना अनुमति चल रहे वाहन और आपराधिक मामलों से जुड़े संदिग्ध वाहनों की तुरंत पहचान संभव होगी। वहीं, आईटीएमएस साइट से ट्रैफिक फ्लो, जाम की स्थिति और नियम उल्लंघन पर रियल-टाइम नजर रखी जा सकेगी।उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा का कहना है कि इन सिस्टम से एकत्र होने वाला डिजिटल डेटा जांच और विवेचना में भी सहायक होगा। ट्रैफिक उल्लंघन और अपराधों के मामलों में साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इन तकनीकी उपायों से न केवल यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित होगी बल्कि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए आम जनता की सुरक्षा को भी मजबूत किया जा सकेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 23:49 IST
Mandi News: पुलिस की रहेगी डिजिटल नजर, छह हाईटेक निगरानी सिस्टम होंगे सक्रिय #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
