Kangra: अवैध खनन पर पुलिस जिला नूरपुर की बड़ी कार्रवाई, 24 वाहन जब्त, मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस जिला नुरपूर की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत मुकाम छौछ खड्ड खुब्बड़ में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया गया है। इस संबंध में थाना इंदौरा में मामला दर्ज की गया है। वहीं बीती रात को पुलिस थाना डमटाल एवं पुलिस थाना इंदौरा की सीमा में अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध विशेष नांकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 गाड़ियों को जब्त किया गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। जिला पुलिस नुरपूर की ओर से साल 2025 में 28 जून तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 10 मामले दर्ज किए गए हैं। 19 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा 28 जून तक अवैध खनन अधीनियम के अधीन 421 चालान किए गए हैं व अवैध खनन में शामिल 80 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra: अवैध खनन पर पुलिस जिला नूरपुर की बड़ी कार्रवाई, 24 वाहन जब्त, मामला दर्ज #CityStates #Kangra #IllegalMining #KangraNews #SubahSamachar