Varanasi News: फर्जी नियुक्ति में तत्कालीन बीएसए, प्रबंधक सहित 18 के खिलाफ केस, पढ़ें- क्या है पूरा मामला
प्रधानाध्यापक, शिक्षक और लिपिकों की फर्जी नियुक्ति, वित्तीय अनियमितता, शासकीय गबन के आरोप में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव, बीईओ, छह विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षकों सहित 18 के खिलाफ शनिवार की देर रात सतर्कता अधिष्ठान थाना वाराणसी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई शैक्षिक सत्र 2015-16 और 2016-2017 में नियुक्तियों के धांधली मामले में हुई है। आरोप है कि अधूरी अर्हता, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति की गई थी। ये है पूरा मामला सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर की इंस्पेक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि नियुक्तियों में धांधली की जांच 2021 में सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी इकाई को मिली थी। जांच में धांधली की पुष्टि हुई और अब मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी। श्री विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौना खुर्द में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पद भरे जाने थे, लेकिन तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव और तत्कालीन बीईओ रामटहल ने नियम, मानक दरकिनार कर दिया। कम अर्हता के साथ ही कूटरचित दस्तावेज लगाने वालै अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी। इस मामले में दोनों को नामजद किया गया है। श्रीविश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौनाखुर्द बेला के प्रबंधक काशीनाथ विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ठीक ऐसा ही मामला ग्राम सेवा मंडल जूनियर हाईस्कूल नई बस्ती पांडेयपुर का सामने आया था। इसे भी पढ़ें;संतान की चाह में गई जान: झाड़-फूंक करने वाले ने महिला को पीटा गंदा पानी पिलाया; मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:55 IST
Varanasi News: फर्जी नियुक्ति में तत्कालीन बीएसए, प्रबंधक सहित 18 के खिलाफ केस, पढ़ें- क्या है पूरा मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #FakeJob #SubahSamachar