PM Modi Reply to Trump: ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं

5 सितंबर को ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 'मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मुझे इस समय उनके द्वारा किए जा रहे काम पसंद नहीं आ रहे हैं। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे बीच ऐसे पल आ जाते हैं।' इस पर अब पीआम मोदी ने जवाब दिया है दरसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं। हम उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक, दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi Reply to Trump: ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं #IndiaNews #National #ChinaIndiaRussiaRelations #DonaldTrump #IndiaRussiaOilTrade #IndiaUsRelation #ModiTrumpFriendship #PmModi #ScoSummitTianjin #TariffsOnIndia #TrumpCommentsModi #TrumpIndiaRelations #SubahSamachar