PM Modi Manipur Visit Live: 2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी; ₹8500 करोड़ की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा होगी। इस दौरान वे चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। वे मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि की। यह दौरा विपक्षी दलों की ओर से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद मणिपुर का दौरा न करने की लगातार आलोचना के बीच हो रहा है। मई 2023 से अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 07:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



PM Modi Manipur Visit Live: 2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी; ₹8500 करोड़ की सौगात देंगे #IndiaNews #National #SubahSamachar