Pilibhit News: आधी सड़क तक मिट्टी के ढेर, राहगीरोंं को दर्द दे रहे जगह-जगह खुदे गड्ढे

पीलीभीत। शहर में नाला निर्माण के नाम पर सड़क पर खोदकर डाली गई मिट्टी और जगह-जगह खुदे पड़े गड्ढे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। आवागमन में दिक्कत के साथ हादसे का डर भी बना रहता है। स्थिति इतनी खराब है कि नालों को जोड़ने के नाम पर खोदकर डाली गई मिट्टी भी अब तक हटाई नहीं गई है। यही नहीं गैस पाइपलाइन डालने वालों ने भी कई स्थानों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।नौगवां चौराहे से एकता सरोवर होकर रोडवेज बस अड्डा जाने वाली सड़क के किनारे पर नाला निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार ने नाला खोदकर मिट्टी का बड़ा ढेर आधी सड़क तक लगा दिया है। इस सड़क पर वाहनों का दबाव भी अधिक है। सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जाम की स्थिति भी बनती है। हादसे की आशंका भी बनी रहती है। कई दिन से लगे मिट्टी के ढेर से हो रही आमजन की दिक्कतों से पालिका के जिम्मेदार बेखबर हैं। खोदे गए गड्ढे से एआरटीओ कार्यालय जाने वाली सड़क पर आवागमन प्रभावितनगरपालिका की ओर से नालों को आपस में जोड़ने का कार्य भी कराया जा रहा है। इस वजह से कुछ दिन पहले छतरी चौराहे से स्टेशन मार्ग पर करीब 12 दिन आवागमन बंद रहा था। अब वल्लभनगर में एआरटीओ कार्यालय जाने वाली सड़क पर आवागमन प्रभावित है। चार दिन बाद भी इस मार्ग पर पूरी तरह आवागमन शुरू नहीं हो सका है। सड़क के पास बड़ा सा मिट्टी का ढेर लगा है। वहीं पीलीभीत-टनकपुर हाईवे से निरंजनकुंज काॅलोनी जाने वाली सड़क पर भी गैस पाइपलाइन डालने वालों ने बड़ा सा गड्ढा खोद दिया है। इस रास्ते पर नाले की आधी पुलिया भी तोड़ दी गई है।इन स्थानों पर भी आवागमन में हो रही परेशानीशहर में कोतवाली मार्ग पर ठेका चौकी और मोहल्ला फीलखाना जाने वाली गली के पास भी गड्ढा खोदकर छोड़ा गया। सुनगढ़ी थाने से शिव मंदिर के पास भी गड्ढा है। जो परेशानी का सबब बने हुए हैं। सड़क पर मिट्टी का ढेर और खोदकर छोड़े गए गड्ढों के संबंध में जांच कराई जाएगी। संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी। - आशुतोष गुप्ता, एसडीएम सदर / प्रभारी ईओ नगर पालिका पीलीभीत नौगवांचौराहेसेरोडवेज बसअड्डाजानेवालेरास्तेपरआधीसड़कतकलगामिट्टीकाढेर संवाद नौगवांचौराहेसेरोडवेज बसअड्डाजानेवालेरास्तेपरआधीसड़कतकलगामिट्टीकाढेर संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: आधी सड़क तक मिट्टी के ढेर, राहगीरोंं को दर्द दे रहे जगह-जगह खुदे गड्ढे #PilesOfMudUpToHalfTheRoad #PotholesDugEverywhereCausingPainToPedestrians #SubahSamachar