Chamba News: जहां जगह मिली वहीं डेरा, लावारिस कुत्तों से सहमे लोग

चंबा। शहर में इन दिनों लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात, हर गली, अस्पताल परिसर, बस अड्डा और बाजार में कुत्तों के झुंड बेखौफ घूमते नज़र आते हैं। लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। सुबह–शाम की सैर पर जाने वाले अब हाथों में डंडा लेकर निकलते हैं जबकि कई राहगीर इन आवारा कुत्तों के हमले का शिकार भी हो चुके हैं। फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी। शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कोई बड़ा हादसा होने का इंतज़ार क्यों किया जा रहा है। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर का कहना है कि वार्डों में लावारिस कुत्ते हैं। पहले लोग उन्हें खाना खिलाते हैं फिर छोड़ जाते है। जिस कारण लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।पहले बच्चे मोहल्ले में खेलते थे, अब डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते। हर जगह झुंड बनाकर लावारिस कुत्ते घूमते हैं, टहलना भी मुश्किल हो गया है।-हितेश चोणाबाजार में आए दिन कुत्ते लड़ते हैं, ग्राहकों को डर लगता है। नगर परिषद को समस्या हल करनी चाहिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। लगता है किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है। -साबर मलिकरात में सड़कों पर झुंड के झुंड लावारिस कुत्ते बैठ जाते हैं। कई बार ब्रेक लगाते हुए गाड़ियां फिसल जाती हैं। दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। -अरुण कुमारअस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को डर बना रहता है। कई बार कुत्ते अस्पताल के बाहर तक आ जाते हैं, शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं। -काला राम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जहां जगह मिली वहीं डेरा, लावारिस कुत्तों से सहमे लोग #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar