बच्चों की आतिशबाजी के दौरान अभिभावक रहें सतर्क : सीएमओ

धर्मशाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. विवेक करोल ने अभिभावकों से अपील की है कि दिवाली के दौरान बच्चों द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी के समय वे स्वयं उपस्थित रहें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सीमा पर सैनिक देश की रक्षा के लिए डटे रहते हैं, उसी प्रकार दिवाली के दौरान स्वास्थ्य कर्मी भी स्वास्थ्य योद्धा के रूप में बेहतर सेवाएं देने को तत्पर रहेंगे। डॉ. करोल ने जिलावासियों से आग्रह किया कि बच्चे आतिशबाजी बड़ों की देखरेख में करें और सिंथेटिक वस्त्रों के बजाय सूती कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे।उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का हाथ या अन्य हिस्सा पटाखे से जल जाए, तो तुरंत ठंडे पानी से धोएं और किसी प्रकार का लेप या पेस्ट न लगाएं। जख्म का उपचार तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से करवाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों की आतिशबाजी के दौरान अभिभावक रहें सतर्क : सीएमओ #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar