Mandi News: मतेहड़ पंचायत में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध

लडभड़ोल (मंडी)। स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के विरोध में लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत मतेहड़ में मंगलवार को प्रधान प्रमोद चौहान के नेतृत्व में स्थानीय महिला मंडलों और ग्रामीणों ने सरकार व बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और चेतावनी दी कि वे किसी भी सूरत में पंचायत में स्मार्ट मीटर स्वीकार नहीं करेंगे। पंचायत प्रधान प्रमोद ने कहा कि स्मार्ट मीटरों को लेकर जनता में डर और भ्रांतियां हैं। तर्क दिया कि जब पुराने मीटर सुचारु रूप से चल रहे हैं तो तीसरी बार मीटर बदलने की क्या जरूरत है। आरोप लगाया कि किसी निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए जनता पर यह व्यवस्था थोपी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास साधारण मोबाइल हैं। अगर किसी फंक्शन के दौरान रात को बैलेंस खत्म हो गया तो गरीब आदमी तुरंत रिचार्ज कहां से करेगा। सरकार इन मीटरों को तुरंत बंद करे। महिला मंडल लोअर जोल की प्रधान शशि कुमारी ने कहा कि बोर्ड ने बिना पंचायत को सूचित किए और बिना ग्रामीणों की सहमति के ट्रांसफार्मर और घरों में मीटर फिट कर दिए, जो सरासर धोखाधड़ी है। बिना किसी पूर्व सूचना या मीटिंग के मीटर लगाना गलत है। कई बुजुर्गों के पास मोबाइल तक नहीं है, वे रिचार्ज की तकनीक कैसे समझेंगे। उन्होंने कहा कि आज बिजली पर स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, कल पानी पर लगेंगे, जिससे गरीबों का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी या फ्री बिजली का लालच नहीं चाहिए। वे नियमानुसार बिल भरने को तैयार हैं लेकिन उन्हें पुराना मीटर सिस्टम ही वापस चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मतेहड़ पंचायत में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar