Sri Lanka: श्रीलंका में विपक्षी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बढ़ती हिंसा से लोगों में दहशत का माहौल
श्रीलंका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांबुधवार को एक 38 वर्षीय विपक्षी नेता लसंत विक्रमसेकरा की उनके दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, तटीय शहर वेलिगामा के नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विक्रमसेकरा अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति दफ्तर में घुसा और रिवॉल्वर से उन पर कई गोलियां दाग दीं। हमले में कोई और घायल नहीं हुआ, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि विक्रमसेकरा विपक्षी पार्टी समगी जना बलवेगया (एसजेबी) से जुड़े थे, जो वेलिगामा परिषद पर नियंत्रण को लेकर सत्तारूढ़ दल से टकराव में थी। ये भी पढ़ें:-Gaza: गाजा में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद आज फिर शांति, इस्राइल ने राशन की आपूर्ति भी शुरू की श्रीलंका में लगातार बढ़ती हिंसा बता दें कि श्रीलंका में इस साल से हिंसक घटनाओं में तेज बढ़ोतरी हुई है, जिनमें से कई नशे के गिरोहों और संगठित अपराध से जुड़ी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 100 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाओं में 50 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके की सरकार बनने के बाद किसी राजनेता की पहली हत्या है। इससे पहले फरवरी में कोलंबो की एक अदालत में वकील के भेष में आए हमलावर ने एक आरोपी को गोली मार दी थी। ये भी पढ़ें:-Haiti Elections: दस साल बाद हैती में आम चुनाव की तैयारी, संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी- समय कम, हिंसा बड़ी चुनौती
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 08:18 IST
Sri Lanka: श्रीलंका में विपक्षी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बढ़ती हिंसा से लोगों में दहशत का माहौल #World #International #SriLankan #OppositionLeader #LasanthaWickremesekara #SubahSamachar