Faridabad News: आईटीआई में दाखिले के लिए दोबारा खुला मौका, 17 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित संस्थानों में जाकर ऑन द स्पॉट दाखिला भी ले सकते हैंसंवाद न्यूज एजेंसी फरीदाबाद। हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को एक और मौका मिला है। डीजीटी, भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत राज्य में खाली रह गई सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 17 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।नई तिथियों के अनुसार, आईटीआई दाखिले के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित संस्थानों में जाकर ऑन द स्पॉट दाखिला भी ले सकते हैं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दाखिला केवल उसी स्थिति में वैध माना जाएगा, जब छात्र निर्धारित तिथि से पहले पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दाखिला फीस जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई प्रशिक्षणार्थी सत्र 2025-26 में दाखिला लेने के बावजूद निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं करता है और लगातार अनुपस्थित रहता है। ऐसे मामलों में संबंधित छात्र से संपर्क कर उन्हें कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा जाए। अनुपस्थिति जारी रहने की स्थिति में नियमानुसार नाम काटकर सीट को फिर से भरा जा सकता है। छात्रों के लिए दाखिला लेने का बेहतर मौका है। छात्र अधिक से अधिक इसका लाभ उठाएं। - भगत सिंह, प्रधानाचार्य, सह नोडल अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:32 IST
Faridabad News: आईटीआई में दाखिले के लिए दोबारा खुला मौका, 17 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन #OpportunityOpenAgainForAdmissionInITI #CanApplyTill17October #SubahSamachar