हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन: दूसरे दिन भी 24 कुख्यात गिरफ्तार... अब तक 56 पकड़े गए, 20 नवंबर तक चलेगा अभियान

हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैक-डाउन के दूसरे दिन शनिवार को 24 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो दिन में अब तक 56 कुख्यात वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 602 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है। पहले दिन 32 कुख्यात दबोचे गए थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के निर्देशानुसार यह ऑपरेशन पांच से 20 नवंबर तक चलेगा। इन दो दिनों में 9 हिस्ट्रीशीट भी खोली गईं जिससे ऐसे अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड को अपडेट करने के साथ-साथ भविष्य में उनकी जमानत रद्द करवाने की प्रक्रिया तेज हो सकेगी। डीजीपी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में थाना, जिला और राज्यस्तर पर अपराधियों के खिलाफ रणनीतिक कार्रवाई की जा रही है। हर थाना अपने क्षेत्र के पांच सबसे कुख्यात अपराधियों व हर जिले की टीम अपने दस टॉप मोस्ट अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी है। इसी तरह एसटीएफ ने राज्यभर के बीस सबसे खतरनाक अपराधियों की सूची बनाई है। जनता से सीधा संवाद ऑपरेशन ट्रैक-डाउन को जनता से जोड़ने और पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करने के लिए आईजी क्राइम ने अपना निजी मोबाइल नंबर 90342-90495 भी सार्वजनिक कर दिया है ताकि नागरिक गोपनीय रूप से सूचना साझा कर सकें। इंटर-स्टेट सामंजस्य हरियाणा पुलिस ने पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त दबिश और वारंट तामील जैसी गतिविधियां शुरू की हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस अभियान का स्पष्ट संदेश है कि केवल गिरफ्तारियां नहीं बल्कि अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना, उनकी जमानत रद्द करवाना, संपत्तियां जब्त करना और नई वारदातों को रोकना ही प्राथमिकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन: दूसरे दिन भी 24 कुख्यात गिरफ्तार... अब तक 56 पकड़े गए, 20 नवंबर तक चलेगा अभियान #CityStates #Chandigarh #Haryana #Chandigarh-haryana #SubahSamachar