सुविधा: काशी में बुजुर्गों को मिलेगा एक और ठिकाना, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस; 100 वृद्धों की होगी क्षमता
बुजुर्गों के लिए जिले में एक और आश्रय घर बन जाएगा। रामनगर में 100 वृद्धों की क्षमता वाला वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो चुका है और ये इसी महीने शुरू हो जाएगा। यहां बुजुर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसमें एक फिजियोथेरेपी सेंटर, योग व व्यायाम के लिए लॉन और पार्क के साथ बुजुर्गों को चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध होगी। 6840 वर्गमीटर में 23.14 करोड़ की लागत से यह वृद्धाश्रम बना है। जिले में सरकारी स्तर पर दुर्गाकुंड में वृद्धाश्रम है। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 100 बेड का बना वृद्धाश्रम जिले का दूसरा आश्रम होगा। कार्यदायी संस्था नॉदर्न कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली (एनसीएल) ने रामनगर वृद्धाश्रम का निर्माण पिछले साल जुलाई में शुरू कराया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे ने बताया कि इसे जुलाई तक पूरा करना था। अभी फिनिशिंग का काम बाकी है जो इस महीने पूरा हो जाएगा। अगले महीने इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से शासन को इसके उद्घाटन के संबंध में पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि पीएम या मुख्यमंत्री अपने अगले दौरे के दौरान इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें;Flood in Varanasi: बाढ़ के बाद गलियों में मलबा और गंदगी छोड़ गई गंगा, बीमारियों का भी खतरा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 12:04 IST
सुविधा: काशी में बुजुर्गों को मिलेगा एक और ठिकाना, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस; 100 वृद्धों की होगी क्षमता #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #OldAgeHome #SubahSamachar