Lucknow News: प्रशासन अलर्ट, मौके पर पहुंचे अफसर, करवाई गई सफाई
जानकीपुरम सेक्टर-7 विस्तार में डायरिया का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-सात विस्तार क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रविवार को नगर आयुक्त सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाई का जायजा लिया। साथ ही घर-घर क्लोरीन टैबलेट पहुंचाने व नालियों में ब्लीचिंग छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उपरोक्त इलाके में डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वास्थ्य एवं नगर निगम की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह सहित अपर जिलाधिकारी फाइनेंस, अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन की गहन जांच कराई, ताकि कहीं से भी लीकेज या दूषित जल की आपूर्ति न हो। पेयजल की शुद्धता बनाए रखने के लिए हर घर तक क्लोरीन की टैबलेट पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराते हुए नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि प्राथमिकता नागरिकों का स्वास्थ्य है। इसीलिए डायरिया जैसे मौसमी रोगों पर रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।पाइपलाइन खराबी तत्काल करें दूरनिरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जलकल विभाग की टीमें पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की खराबी को तत्काल ठीक करें। साथ ही सफाईकर्मियों को रोजाना नालियों की साफ-सफाई करने व ब्लीचिंग के छिड़काव को कहा गया है। निगम की ओर से क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है कि वे उबालकर पानी पिएं और स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:00 IST
Lucknow News: प्रशासन अलर्ट, मौके पर पहुंचे अफसर, करवाई गई सफाई #Lko #Bsb #SubahSamachar