Chamba News: सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब नहीं खलेगी प्रवक्ताओं की कमी

चंबा। जिला चंबा के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब प्रवक्ताओं की कमी नहीं खलेगी। प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में टीजीटी अध्यापकों को प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति दी है। इसके चलते जिला चंबा को 58 नए प्रवक्ता मिले हैं। इन प्रवक्ताओं की तैनाती से जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही विद्यार्थियों को भी प्रवक्ताओं की कमी के चलते परेशानियों का सामना नहीं करना ड़ेगा। सरकार और विभाग की ओर से इस तरह की पहल करने का मकसद स्कूलों में प्रवक्ताओं की रिक्तियों को पूरा करना है। इससे जहां अध्यापकों को पदोन्नति मिली है तो वहीं दूसरी तरफ रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की भी तैनाती हो गई। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से उन टीजीटी अध्यापकों को पदोन्नति दी है जिनकी संबंधित विषय में मास्टर डिग्री है। इसके बाद सरकार ने इन अध्यापकों को पदोन्नत किया है। सरकार ने करीब 642 टीजीटी अध्यापकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इससे जिला चंबा को 58 नए प्रवक्ता मिले हैं।उच्च शिक्षा उपनिदेशक भाग सिंह ने बताया कि चंबा जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों को 58 नए प्रवक्ता मिले हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। हाल ही में सरकार की ओर से टीजीटी अध्यापकों को पदोन्नत किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब नहीं खलेगी प्रवक्ताओं की कमी #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar