Agra News: नोबल नाइट्स ने गुडविल गार्जियंस को 6 विकेट से हराया

आगरा। गणतंत्र दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा की ओर से खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब, दयालबाग में एक मैत्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें नोबल नाइट्स ने गुडविल गार्जियंस को 6 विकेट से हराया। मैच में टॉस जीतकर रोटरी गुडविल गार्जियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोटरी नोबल नाइट्स ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। सीए उदित बंसल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, गिरीश सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व संजीव अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दीनदयाल अग्रवाल ने ट्रॉफी प्रदान की। कमेंटरी नम्रता पनिकर, डॉ. आलोक मित्तल और स्कोरिंग आशीष अग्रवाल व बीके गुप्ता ने की। इस दौरान गुंजन गिरीश, शालिनी अग्रवाल श्रृष्टि जैन, तूलिका बंसल, कमल अग्रवाल, सुनील कपूर, शांति स्वरुप गोयल, अंकुर अग्रवाल, शशिकांत गौतम मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: नोबल नाइट्स ने गुडविल गार्जियंस को 6 विकेट से हराया #NobleKnightsBeatGoodwillGuardiansBy6Wickets #SubahSamachar